कोरोना को हराना है टीका जरूर लगाना है | नेहा सक्सैना की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस–नेहा सक्सैना
कोरोना से बचाव हेतु उत्तराखंड में टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसके अंतर्गत शहर के मुख्य केंद्र प्रेम नगर आश्रम मे आज बीते सोमवार को लोगों का टीकाकरण किया गया। ड्यूटी पर उपस्थित टीकाकरण टीम के मेंबर दिनेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम जून से प्रतिदिन हरिद्वार शहर के प्रेम नगर आश्रम केंद्र में निरंतर चल रहा है, और इस वर्ष लगभग दिसंबर से पहले शहर का पूर्ण रूप से टीकाकरण कर लिए जाने की संभावना है। जिन व्यक्तियों का अभी तक टीकाकरण नहीं हुआ है या सेकंड डोज बाकी है, वह अपना आधार कार्ड एवं फोन नंबर लेकर केंद्र में मुफ्त टीकाकरण के लिए आ सकते हैं।
अगर आधार कार्ड में किसी प्रकार की दिक्कत है तो कोई अन्य फोटो आई.डी. जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि लेकर भी टीकाकरण के लिए आ सकते हैं। टीम के अन्य मेंबर महावीर सिंह ने बताया की हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द टीकाकरण के कार्य को पूरा कर लिया जाए यह सरकार की ओर से जनता के लिए निशुल्क है। टीकाकरण टीम मेंबर्स में श्रीमती मंजू शर्मा, दिनेश कुमार, महावीर सिंह, भावना चैहान, रीता एवं अंजलि केंद्र में टीकाकरण सेवाओं के लिए उपस्थित थे।