पूर्वांचल उत्थान संस्था ने मनायी विश्वकर्मा जयंती | विकास झा की रिपोर्ट
CITY LIVE TODAY. VIKASH JHA
तीर्थ नगरी हरिद्वार में भगवान ब्रह्मा के पुत्र शिल्प कला के जनक भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस कड़ी में पूर्वांचल समाज के लोगों ने भी अपनी औद्योगिक फैक्ट्रियों एवं कार्यशालाओं में भगवान विश्वकर्मा की जयंती पूरे श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाई। विश्वकर्मा पूजन के इस शुभ अवसर पर पूर्वांचल उत्थान संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडेय एवं महासचिव सूर्य नारायण झा के साथ भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा(बीआरडी) और नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया इकाई उत्तराखंड के कोषाध्यक्ष विकास कुमार झा पूर्वांचल समाज के लोगों द्वारा स्थापित औद्योगिक इकाइयों में पहुंचे और विश्वकर्मा पूजन में भाग लेकर अपनी शुभकामनाएं दी।
विश्कर्मा पूजन के अवसर पर पूर्वांचल उत्थान संस्था के पदाधिकारियों ने दी अपनी शुभकामनाएं
- सभी सदस्यों के औद्योगिक इकाइयों में जाकर किया विश्वकर्मा पूजन और दी अपनी शुभकामनाएं
- संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सीए आशुतोष पांडे, महासचिव सूर्य नारायण झा के साथ भगवा रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा और एनयूजे, आई उत्तराखंड के प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा रहे शामिल।
सर्वप्रथम सभी पदाधिकारी श्री अवधूत मंडल आश्रम, हीरादास हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव महाराज के सानिध्य में आयोजित कांट्रेक्टर धर्मेंद्र शाह के विश्वकर्मा पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर हवन पूजन किया। साथ में एडीएम प्रशासन प्यारे लाल शाह के साथ मुलाकात कर उन्हें भी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दी।
इसके बाद सभी पदाधिकारी जगजीतपुर पूर्वांचल उत्थान संस्था , कनखल इकाई के महासचिव विष्णु देव साह के निवास स्थान पर खरे। विष्णु देव साह की ओर से सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। पूजा अर्चना कर सभी पदाधिकारियों ने अपनी शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत बहादराबाद स्थित पूर्वांचल उत्थान संस्था सिडकुल इकाई के महासचिव राकेश शर्मा की फैक्ट्री गणेश इंजीनियरिंग पहुंचे। जहां गुलाब यादव, विनोद यादव, गौरव यादव, सहित अन्य सदस्यों ने स्वागत किया। इसके उपरांत टीम रैंकर्स हॉस्पिटल, सलेमपुर बहादराबाद पहूंची।आरएल फाउंडेशन और रैंकर्स ग्रुप के संस्थापक पंकज शांडिल्य से मिलकर उन्हें हॉस्पिटल की स्थापना के साथ विश्वकर्मा पूजन की बधाई दी। यहां से सीधे मिथिलेश तिवारी की एलाईट पावर कंट्रोल फैक्ट्री में गये और अपनी शुभकामनाएं दी। वापसी में दोबारा अवधूत मंडल पहुंचने पर सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार के साथ मुलाकात कर अपनी शुभकामनाएं दी