और पिंजरे में कैद गुलदार |ली राहत की सांस | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, ऋषिकेश
श्यामपुर क्षेत्र में आखिरकार मादा गुलदार पिंजरेे में कैद हो गयी। मादा गुलदार को वन विभाग की ऋषिकेष रेंज कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है। इससे क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है। शावकों का अभी पता नहीं चल पाया है।
श्यामपुर क्षेत्र में काफी समय से मादा गुलदार की चहल-कदमी चल रही थी, जिससे स्थानीय लोग डरे-सहमे हुये थे। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने मेें जुटी थी। आखिर मादा गुलदार पिंजरे में कैद हो ही गयी। वन विभाग के अनुसार गुलदार की उम्र करीब 6 साल है।