चिकित्सकों की सलाह से ही करें दवाओं का सेवन | डॉक्टर महेंद्र राणा

Share this news

CITYLIVE TODAY. MEDIA HOUSE

आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ महेंद्र सिंह राणा ने कहा किसी भी औषधि का सेवन करने से पूर्व मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सक से सलाह अवश्य लेनी चाहिए। सीधे मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाने से मरीजों को कोई लाभ नहीं होने वाला है। उल्टा इसका गलत असर भी पड़ सकता है। उक्त विचार डॉ महेंद्र सिंह राणा गुरुवार को स्पाइटा आयुर्वेदिक फार्मेसीटिकल्स कंपनी द्वारा निर्मित दवाओं के संबंध में कंपनी के मालिक संजीव कुमार के साथ कंपनी द्वारा निर्मित दवाओं को व्यक्त किए।


गौरतलब है कि आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण करने वाली कंपनी spyta aayurvedik pharmacicutels प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक संजय कुमार और एंडी बिजेंदर कुमार ने डॉ महेंद्र सिंह राणा से भेंट वार्ता कर अपने उत्पादों के बारे में जानकारियां साझा की। संजीव कुमार ने बताया कि आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कई बेहतरीन उत्पाद बाजार में उतारे है। इसका इस्तेमाल कर मरीजों को निश्चित ही लाभ होगा। आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह से इनका इस्तेमाल करने से अनेक बीमारियों पर नियन्त्रण किया जा सकता है।
उन्होंने कहा वर्षों के सफल परीक्षण के उपरांत लीवर पावर वटी, हेमंतवती टेबलेट, हरितवती टेबलेट, सोमवती टेबलेट और ल्युकोहर वटी सहित अन्य औषधि बाजार में उतारी है।

ad12

जिसमें हरिद्वार में सर्वप्रथम आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल के संस्थापक महेंद्र सिंह राणा के साथ भेंट वार्ता कर इन दवाओं के बारे में जानकारी दी। डॉ महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मरीजों पर दवाओं का उपयोग करने के उपरांत सकारात्मक परिणाम मिलने के पर ही वे इन दवाओं का इस्तेमाल करने के लिए मरीजों को सलाह देंगे। सर्वप्रथम उन्होंने अपने हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों इन दवाओं का उपयोग करना शुरू किया है। आने वाले दिनों में इसका असर दिखाई देगा। इसके बाद ही वे इन दवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी साझा करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *