बैकिंग योजनाओं की जानकारी साझा की | मुकेश कुमार सूर्या की रिपोर्ट

Share this news

CITYLIVE TODAY. MUKESH KUMAR SURYA

बुधवार को ग्राम पंचायत श्यामपुर के संत रविदास मंदिर पर पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया! शिविर में ग्राहक और बैंक के बीच वित्तीय लेनदेन तथा बैंकों की ओर से ग्राहकों को दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की गई!

इस अवसर पर बैंक अधिकारी जी एस चौहान ने बैंक और ग्राहक के बीच किए जाने वाले वित्तीय लेनदेन की जानकारी के अतिरिक्त सरकार के द्वारा बैंकों के माध्यम से जनहित में संचालित की जाने वाली कई योजनाओं की जानकारी विस्तार से उपस्थित जनसमूह को दी! इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा जनधन खाता योजना आदि कई योजनाओं की जानकारी दी गई!

ad12

वही शिविर में उपस्थित बैंक अधिकारी अभिषेक ने भी एटीएम से संबंधित कैशलेस, एनईएफटी, आरटीजीएस, आधार कार्ड पर पेमेंट आदि कई बैंकिंग सेवाओं सहित साइबर खली से बचने आदि उपायों पर विस्तार से चर्चा की! इस अवसर पर विनीत कुमार, जितेंद्र कुमार, राजू आदि तमाम ग्राम वासी उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *