19 आईएएस . पीसीएस अफसरों के तबादले | पढ़िये पूरी खबर
CITYLIVE TODAY. MEDIA HOUSE
कार्मिक एवं सतर्कता विभाग ने 19 आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया है और कुछ को स्थानांतरित किया है।
अपर सचिव उदय राज सिंह को अपर सचिव पेयजल नमामि गंगे का कार्यभार भी सौंपा गया है। अपर सचिव गिरधारी सिंह रावत को निदेशक खेल की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिलाधिकारी उधसिंह नगर सुश्री रंजना से प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम की जिम्मेदारी वापस ली गई है। रोहित मीणा को मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। हरीश चंद्र कांडपाल से अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान की जिम्मेदारी वापस ली गई है।
विनोद गिरी गोस्वामी से निदेशक प्रशासन एवं मानीटरिंग, पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय एवं मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है।
जीवन सिंह नगन्याल संभागीय खाद्या नियंत्रक कुमाउं संभाग की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उन्हें प्रबंध निदेशक तराई बीज विकास निगम निदेशक प्रशासन एवं मानीटरिंग पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आरडी पालीवाल से अपर निदेशक प्रशिक्षण निदेशालय हल्द्वानी की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उन्हें अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्राम्य विकास संस्थान उधमसिंह नगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अशोक कुमार पांडे से अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय की जिम्मेदारी वापस ली गई है, उन्हें अपर जिलाधिकारी प्रशासन नैनीताल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।