GOOD NEWS | नौकरी पाने का GOLDEN CHANCE | विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउसविकास श्रीवास्तव


राजधानी देहरादून से अच्छी खबर है। सेवायोजन विभाग की ओर से प्रस्तावित रोजगार मेले में 16 कंपनियां आपका इंतजार कर रही हैं। युवा 9 सितंबर तक विभागीय कार्यालय में अपना पंजीकरण फार्म जमा कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि 10 सितंबर को प्रस्तावित रोजगार मेले में शामिल होने वाली कंपनियों में फार्माक्यूटिकल, मेडिकल, फूड डिलीवरी के कारोबार से जुड़ी है। इन कंपनियों में 317 अलग-अलग श्रेणी के पदों के लिए साक्षात्कार होगा। जिसमें ड्राइवर, फार्मासिस्ट, सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर, क्वालिटी कंट्रोलर, मशीन ऑपरेटर, केमिस्ट और डिलीवरी बॉय आदि शामिल हैं।

बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी 9 सितंबर तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में पंजीकरण फॉर्म जमा करा सकते हैं। वह पंजीकरण फॉर्म क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं। विभागीय वेबसाइट ूूूwww-rojgar-uk-gov-in से भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है।

ad12

10 सितंबर को सुबह 10 बजे से रोजगार मेला शुरू होगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर प्रति घंटे के अंतराल पर कंपनी अनुसार इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सूचना फ्री रजिस्ट्रेशन के समय या वेबसाइट पर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *