हिंदी के साथ ही अंग्रेजी का भी करें अधिक प्रयोग | पढ़िये पूरी खबर
city live today. media house. roorkey
खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की श्रीकांत पुरोहित ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय से संबद्ध फीडर प्राथमिक / उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रभारी/प्रधानाध्यापको/प्रधानाचार्या की बैठक लेकर आह्वान किया कि शिक्षण प्रविधियों मे हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी का भी बहुतायत प्रयोग किया जाए! उन्होने इस अवसर पर निर्माणाधीन अटल उत्कृष्ट कन्या इंटर कॉलेज भौरी के नवीन भवन का अवलोकन किया तथा शीघ्र विद्यालय नवीन परिसर मे स्थानांतरित करने को निर्देशित किया!
मंगलवार को खंडशिक्षाधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने संकुल क्षेत्र के फीडर स्कूलो की बैठक ली व इस अभियान को सफल बनाने मे साझा प्रयास का आह्वान किया! उन्होने कहा की अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भौरी को सीबीएसई से मान्यता दिलाई गई है ।सीबीएसई के मानकों पर खरा उतरने वाले राजकीय इंटर कॉलेजों को अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनाया गया है प्रदेश में अधिकांश राजकीय इंटर कॉलेज छठी से 12वीं कक्षा तक संचालित होते हैं जबकी कक्षा एक से पांचवीं तक नजदीकी सेवित क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों को फीडर विद्यालयों का दर्जा दिया गया है फीडर प्राथमिक विद्यालय में अंग्रेजी भाषा के व्यवहारिक ज्ञान के साथ अंग्रेजी विषय की पढ़ाई अनिवार्य रूप से करायी जानी है!
खंड शिक्षा अधिकारी श्रीकांत पुरोहित ने अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भौरी के नवीन परिसर का भौतिक निरीक्षण किया तथा जल्द ही विद्यालय वहॉ स्थानांतरित कर कक्षा संचालन को निर्देशित किया! राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौरी के निरीक्षण मे कुल 377 छात्र छात्राओं में से 340 के बैंक एकाउंट खुले होने पर प्रधानाध्यापक ललित गुप्ता के कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा की! इस अवसर पर। एक ही परिसर में संचालित राजकीय कन्या बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौंरी के प्रधानाचार्य श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय ललित गुप्ता, निर्माणाधीन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भवन के प्रोजेक्ट मैनेजर संजय कुमार जैन व अभियंता हर्ष जैन, संकुल समन्वयक श्री नाजिम अली, माध्यमिक स्तर से राजकुमार, राखी भद्री ,संजीव गुप्ता ,अंजलि चौहान ,मनजीत राणा ,प्रीति वर्मा प्राथमिक स्तर पर राजेंद्र सैनी व अन्य 52 से अधिक अध्यापक /अध्यापिका द्वारा प्रतिभाग किया गया । समस्त विद्यालयों को शासन व विभागीय स्तर पर समय-समय पर दिए गए आदेशों /निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अटल आदर्श राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भंवरी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय भौरी ललित गुप्ता व उनके समस्त स्टाफ द्वारा प्राथमिक स्तर पर शिक्षण में दिए गए अंग्रेजी ज्ञान से कक्षा 6 में छात्र छात्राओं को अंग्रेजी विषय में बहुत सुविधा होती है!
बीईओपुरोहित द्वारा बताया गया कि कल(आज) 1 सितंबर को माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा उत्तराखंड में आहूत वर्चुअल माध्यम से ठीक 10:00 बजे शैक्षिक संवाद किया जाना प्रस्तावित है । उक्त के दृष्टिगत विकासखंड के अटल उत्कृष्ट राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज रुड़की के फीडर स्कूलों की बैठक प्रातः 8:00 बजे कार्यालय खंड शिक्षा अधिकारी रुड़की निर्धारित की गई है जिसमें सेवित क्षेत्र के समस्त विद्यालयों व सीआरपी/ बीआरपी का प्रतिभाग करना अनिवार्य है!