जानियेगा | क्या है इस सप्ताह ग्रह–नक्षत्रों का खेल | प्रस्तुति-पंडित पंकज पैन्यूली

Share this news

सिटी लाइव टुडे, ‍आचार्य पंकज पैन्यूली(ज्योतिष एवं आध्यात्मिक गुरु)संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001


ज्योतिष एक विज्ञान हैं और इसमें सारा खेल ग्रह-नक्षत्रों का होता है। इनकी दिशा, दशा, चाल और ढाल पर ही जीवन की हर क्रिया-प्रतिक्रिया होती है। आइये जानते हैं कि इस सप्ताह ग्रह-नक्षत्र क्या खेल रच रहे हैं।
मेष राशि-

यह सप्ताह आपके लिए उपलब्धि कारक रहेगा,मुख्य रूप से आप बौद्धिक रूप से सकारात्मक रहेंगे और संबंधित कार्य के प्रति भी आपकी रुचि बनी रहेगी। आप स्थायी संपत्ति जैसे जमीन,मकान आदि प्रोपर्टी खरीद सकते हैं। अपनी इच्छा का वाहन भी आप खरीद सकते हैं। आप यदि व्यापारी हैं,तो इस सप्ताह आप व्यापार में कुछ अच्छा विस्तार भी कर सकते हैं। आप स्नातक छात्र हैं, तो इस सप्ताह आप व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं।


वृष राशि

इस सप्ताह आप काफी सकारात्मक और ऊर्जावान बने रहेंगे। आप जिस काम के लिए पहले से प्रयासरत हैं,उसमें पूर्ण सफलता प्राप्त होगी। आप यदि व्यापारी हैं,तो व्यापार को आस-पास के क्षेत्र में विस्तार देने के बारे में विचार कर सकते हैं। आप अपने पैतृक निवास स्थान पर जाने का भी विचार बना सकते हैं। तथा धन संचय के बारे में कोई रणनीति बना सकते हैं, जिसके दूरगामी परिणाम बहुत अच्छे होंगे। अथवा आप बच्चों के भविष्य हेतु भी कोई आर्थिक निर्णय ले सकते हैं। छात्र वर्ग उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर जा सकते हैं..।

मिथुन राशि-

आपके लिए यह सप्ताह काम-काज के लिहाज से अच्छा रहने वाला है, लेकिन सप्ताह के प्रथम दो दिन आपको आर्थिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान देना है, अन्यथा अनावश्यक धन व्यय हो सकता है। 31 अगस्त और 1 सितंबर को आप धन संचय संबंधी कोई ठोस रणनीति बना सकते हैं। आप अपने पैतृक निवास स्थान जाने का मन भी बना सकते हैं। आपके लम्बित कार्य भी इस सप्ताह पूरे होंगे।

कर्क राशि

इस सप्ताह आपका मानसिक और बौद्धिक संतुलन बहुत अच्छा रहेगा। यदि आप अब तक वेरोजगार हैं,तो इस सप्ताह आपको आर्थिक लाभ से जुड़ने का मौका मिल सकता है।और यदि आप नौकरी और व्यवसाय वर्ग से हैं,तो धन लाभ की संभावना है। यह भी सम्भव है,कि आप नौकरी व्यवसाय के लिए इस सप्ताह घर से दूर जा सकते हैं। मित्र वर्ग से भी आपको इस सप्ताह कोई मदद मिल सकती है।

‍आचार्य पंकज पैन्यूली(ज्योतिष एवं आध्यात्मिक गुरु)संस्थापक भारतीय प्राच्य विद्या पुनुरुत्थान संस्थान ढालवाला। कार्यालय-लालजी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मुनीरका, नई दिल्ली। शाखा कार्यालय-बहुगुणा मार्ग पैन्यूली भवन ढालवाला ऋषिकेश।सम्पर्क सूत्र-9818374801,8595893001

सिंह राशि

इस सप्ताह आपकी प्रवृत्ति कुछ अधिक महत्वाकांक्षी बनी रहेगी,फलस्वरूप आप कुछ बड़ा काम करना चाहेंगे,और आप के कदम उस दिशा में बढ़ने भी शुरू होंगे। यदि आपने पूर्व में कोई प्रतियोगी परीक्षा आदि दे रखी है, तो इस सप्ताह आपको सुखद परिणाम मिलने वाले हैं।

कन्या राशि

आपके लिए यह सप्ताह काफी अच्छा रहने वाला है। आप जिन कामों के लिए प्रयत्नशील हैं, उनमें सफलता मिलनी सुनिश्चित है। आप को रोजगार के नये अवसर,रोजगार में विस्तार और नौकरी में तरक्की,प्रमोशन मिलने की संभावना है। इस सप्ताह आप धार्मिक यात्रा भी कर सकते हैं।

तुला राशि

इस सप्ताह आप अपना नौकरी,व्यवसाय में कुछ अच्छा कर सकते हैं, अतः अपना पूरा ध्यान संबंधित कार्य में ही केन्द्रित करें। जो लोग नौकरी पाने के इच्छुक हैं, उन्हें इस सप्ताह अधिक प्रयास करने चाहिए सफलता अवश्य मिलेगी। इस सप्ताह आप किसी गोपनीय रिश्ते से भी जुड़ सकते हैं।

वृश्चिक राशि-

यह सप्ताह आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा कुछ मामलों में बहुत अच्छा रहने वाला है। लेकिन कुछ मामलों में आपको विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। जैसे धन अपव्यय होना,मानसिक तनाव रहना तथा किसी बाहरी रिश्ते को लेकर विवाद की स्थिति आदि का बनना।

धनु राशि-

आपको इस सप्ताह अपने सभी कार्य यथावत ही रखने चाहिए।किसी भी प्रकार का जोखिम न लें। यदि आप किसी रोग आदि से पीड़ित हैं, तो इस सप्ताह सर्जरी आदि का निर्णय ना लें, यदि आप रक्त विकार के रोगी हैं, तो इस सप्ताह रक्तचाप नियंत्रण में रखने का प्रयास करें। अन्यथा बहुत अधिक बढ़ सकता हैं। आपके लिए एक बात बहुत अच्छी है, कि यदि आप शोध कार्य और गोपनीय विभाग में कार्यरत हैं, तो आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिल सकती है।

मकर राशि-

इस सप्ताह आप काम के प्रति जिम्मेदारी का निर्वाह करेंगे। मानसिक और बौद्धिक रूप से भी आप सजग रहेंगे। कुछ कार्यों की पूर्णता के लिए संघर्ष तो करना पड़ सकता है, लेकिन कार्य पूर्ण अवश्य होंगे। आपके घर में

कुंभराशि-

इस सप्ताह आपको कोई भी कार्य कल पर नही छोड़ना है, यदि इस सिद्धान्त से चलते हैं तो सप्ताह सुखद व्यतीत होगा,लेकिन थोड़ी भी लापरवाही की तो हाथ में आई हुई सफलता विखर सकती है। आप किसी जमीनी विवाद में भी उलझ सकते हैं। अतः ऐसी स्थिति पैदा न होने दें।

मीन राशि

ad12

इस सप्ताह आपको बौद्धिक कार्यो से बहुत सफलता मिल सकती है,अतः आप जो भी कम करते हैं, उसमें नई संभावनाओं हैं की तलाश करें। सन्तान पक्ष से आपको खुशी मिल सकती है, यदि आप विद्यार्थी हैं,तो आपके लिए यह सप्ताह उपलब्धि कारक है। इस सप्ताह आप घर के लिए कोई उपयोगी सामान भी खरीद सकते हैं। साथ ही आप प्रेम-प्रसंग में भी उलझ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *