अब घर पर ही लीजियेगा पंचकर्मा चिकित्सा | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
अब आप घर मंे ही पंचकर्मा चिकित्सा का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा फिजियोथैरेपी की सुविधा भी आपको घर पर ही मुहैया होगी। नेचुरल हेल्थ केयर चिकित्सा संस्थान ने यह सुविधा शुरू कर दी है। नेचुरल हेल्थ केयर संस्थान के एमडी डा गोला ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इस सुविधा से लोगों को घर पर ही पंचकर्मा व फिजियोथैरेपी का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि संस्थान ने होम विजिट सेवा शुरू कर दी है। आगे उन्होंने बताया कि पंचकर्मा की कुछ थैरेपी जो कि घर पर संभव नहीं हैं क्योंकि मशीनों की जरूरत होती है और घर पर इन मशीनों को लेना फिलवक्त संभव नहीं है ऐसी पंचकर्मा की थैरेपी सिडकुल स्थित नेचुरल हेल्थ केयर क्लीनिक पर ही की जायेगी, लेकिन अन्य पंचकर्मा की थैरेपी घर पर ही उपलब्ध हो सकेगी। इसी प्रकार से फिजियोथैरेपी की जो मशीनें घर पर ले जानी संभव नहीं हैं ऐसी थैरेपी के लिये क्लीनिक ही आना होगा, शेष सारी फिजियोथैरेपी घर पर ही उपलब्ध होगी।