मां गंगे ब्लड सेंटर के प्रभारी नेगी हुये सम्मानित | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
मां गंगे ब्लड सेंटर के प्रभारी एनएस नेगी को रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों व सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया है। वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने नेगी को सम्मानित किया। नेगी बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। वे संगीत के अच्छे जानकार भी हैं।
इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ऑफ इंडिया व हरिद्वार नागरिक मंच, हरिद्वार व वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा द्वारा एन. एस. नेगी को माला व भगवतगीता व प्रशिस्त पत्र देकर सम्मानित किया । पाहवा ने कहा कि रक्तदान बेहद जरूरी है। किसी की जान बचाने के लिये भी और स्वयं को स्वच्छ रखने के लिये भी। कहा कि रक्तदान के लिये जागरूकता की आवश्यकता है और एनएस नेगी इस कार्य को बखूबी कर रहे हैं। जगदीश पाहवा ने भरोसा दिलाया कि रक्तदान व सामाजिक कार्यों के लिये जो संभव होगा किया जायेगा। इस मौके पर एनएस नेगी ने पाहवा का आभार जताते हुये कहा कि रक्तदान के लिये बड़े स्तर कैंप लगाये जायेंगे। कोशिश है कि हर जरूरतमंद को ब्लड मुहैया कराया जाये। इसमंे आमजन को सहयोग भी अपेक्षित है जो मिल भी रहा है।