दिव्यांगो के लिए विशेष सुविधा कोविड टीकाकरण | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, हरिद्वार


दिव्यांगों के लिये विशेष सुविधा कोविड टीकाकरण ऋशिकुल आयुर्वेदीक कालेज पंडित मदन मोहन मालवीय सभागार जंबो केंद्र मे प्रदान की जा रही है।
एक विशेष कक्ष में निशुल्क दिव्यांग जनों को कोवीशील्ड व कोवैकशिन की प्रथम व द्वितीय खुराक 90 दिन के अन्त्राल में दी जा रही है।


’कोविड -19 वैक्सीनेशन सेंटर पर लगातार लाभार्थियों को वैक्सीन डोज लगाई जा रही है। मंगलवार को भी सभी आयु वर्ग के 532 लाभार्थियों को वैक्सीन डोज लगाकर कोरोना महामारी से सुरक्षित किया गया। जिसके लिए सभी लाभार्थी रेड क्रास सचिव डा0 नरेश चैधरी की सराहना कर रहे हैं।

ad12

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा एसके झा के मुख्य संयोजन एवं वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी व रेडक्रॉस सचिव डा0 नरेश चैधरी के संयोजन में जनपद हरिद्वार में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चल रहा है । वैक्सीन सेंटर पर सहयोग करने वाले स्वयं सेवकों में विकास देसवाल, डा0 अवधेश डंगवाल, डा0 भावना जोशी ,डा0 अराधना, डा0 उर्मिला पाण्डेय, डा0 राहुल, डा0 दीपक, डा0 गुडडु, डा0 अहमद ,ममता, पूनम, प्रमोद रावत, राहुल पाण्डेय, राजेश रतूड़ी, अंकित कुमार की सराहनीय भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *