उत्तराखंड में फिर बढ़ा कोविड कर्फ्यू | जानिये कब तक |पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक सप्ताह और बढ़ा दिया है। आगामी 31 अगस्त तक प्रदेश में कोविड-19 कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इस दौरान राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शिथिलता देने के लिए संबंधित जिलाधिकारी स्वतंत्र हैं। कर्फ्यू के दौरान कोविड वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलता रहेगा।
जारी किए गए आदेश के अनुसार कोरोना की संक्रमण दर में आ रही कमी को देखते हुए विवाह समारोह में 50 लोगों को कोविड की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट 72 घंटे पुरानी लेकर आनी जरूरी है। साथ ही शव यात्रा में भी अधिकतम 50 लोग सम्मिलित हो पाएंगे। वही व्यापारी प्रस्ताव प्रतिष्ठान 8ः00 बजे से रात 9ः00 बजे तक खुले रहेंगे बाजार पहले की तरह सप्ताह में एक दिन बंद रहेगा राज्य के सभी जिम, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल, सैलून, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, ऑडिटोरियम आदि से संबंधित सभी गतिविधियां 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जाएंगी। सब्जी की दुकानें दूध बेरी मिठाई की दुकान में और फूलों की दुकानें रोज सुबह 8ः00 से रात 9 बजे तक खुलेंगी। पहले की गाइडलाइन का पालन करना होगा।