और जब महिला ने भालू को चमका देकर जान बचायी | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिय हाउस
चमोली जनपद में एक चतुर महिला शांति देवी ने सूझबूझ का परिचय देकर भालू को चमका देकर जान बचा ली। भालू ने महिला पर हमला किया इससे पहले कि भालू महिला की जान का दुश्मन बनता, महिला ने कंडी यानि टोकरी को सिर पर रख दिया जिससे भालू चमका खा गया और शांति देवी की जान बच गयी। घायल महिला का उपचार चल रहा है। इस महिला की सूझबूझ की खूब सराहना हो रही है।
कहानी कुछ प्रकार से है। घटना जनपद चमोली के अंतर्गत थराली क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुनी पार्था की है। जानकारी के अनुसार गत दिवस कूनी पार्था की एक महिला शांति देवी पत्नी त्रिलोक सिंह पिमोली गांव के पास के जंगल में घास लेने को गई थी कि अचानक उस पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान भालू ने महिला के बुरी तरह घायल कर दिया। पहले भालू ने उसके जांघों एवं पैरों पर हमला किया इस दौरान साहासी महिला शांति देवी के घास लेने के लिए अपने साथ ले गई कंड़ी को अपने सर में डाल दिया। जिससे भालू उसके ऊपरी शरीर पर हमला नहीं कर पाया।