श्यामपुर में बांटी किट | ग्रामीण बोले SO THANKS | मुकेश कुमार सूर्या की रिपोर्ट

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मुकेश कुमार सूर्या, श्यामपुर


हिंदुस्तान यूनिलीवर और प्रभात नामक एनजीओ ने स्थानीय लोगों के सहयोग से श्यामपुर क्षेत्र में किटों का वितरण किया। किट में मास्क, सेनिटाइजर, साबुन आदि सामान शामिल हैं। इसके लिये ग्रामीणों ने आभार जताया है।

ad12

किट वितरण के बाद ग्रामीणों को उपयोगी जानकारी भी दी गयी। वक्ताओं ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर कमजोर जरूर हो गयी है लेकिन खतरा अभी टला भी नहीं है। तीसरी लहर की आशंका भी जतायी जा रही है। ऐसे मंे जरूरी है कि हर व्यक्ति दो गज की दूरी का पालन करें और मास्क अनिवार्य रूप से पहने। इसके अलावा कोविड गाइड लाइन का पालन की भी अपील की गयी। वक्ताओं ने यह भी कहा है कि आसपास के जरूरतमंदों की सहायता जरूर करें। ग्रामीणों ने किट वितरण के लिये आभार जताया। किट वितरण कार्यक्रम शुक्रवार को भी चलेगा। इस मौके पर मुकेश कुमार सूर्या, सीमा चैाहान, सरिता नेगी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *