स्कूल खोलने के निर्णय में बदलाव | स्कूल में पढ़ाई का समय भी तय | पढ़ियेे पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, विकास श्रीवास्तव


राज्य में स्कूल खोलने के निर्णय में प्रदेश सरकार ने बदलाव कर दिया है। अब दो अगस्त से 9 से 12 तक के स्कूल खोले जायेंगे। इसके बाद दूसरे चरण में 6 से 8 तक के स्कूल खुलेंगे। दूसरा चरण 16 अगस्त से शुरू होगा।


हाल में ही प्रदेश सरकार ने 2 अगस्त से 6 से 12 तक के स्कूलों का खोलने का निर्णय लिया था। लेकिन इसमें बदलाव करते हुये निर्णय लिया गया है कि अब 2 अगस्त को अब कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 के ही छात्र छात्राएं स्कूल आएंगे। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए दूसरे चरण में स्कूल खुलेंगे । स्कूल खुलने का दूसरा चरण आगामी 16 अगस्त से शुरू होगा।

ad12

स्कूलों के खुलने का समय
स्कूलों को खोलने को लेकर भी समय निर्धारित कर दिया गया है। कक्षा 9 से कक्षा 12 क के बच्चे केवल 4 घंटे ही स्कूल में पढ़ाई करेंगे। जबकि 16 तारीख से जब छठी से आठवीं तक के स्कूल भी खुलेंगे तो वहां केवल 3 घंटे पढ़ाई होगी। इस तरह देखा जाय तो सरकार बच्चो को लेकर भी पूरी तरह सजग है ताकि कोविड काल मे संतुलन के साथ पढ़ाई भी जारी रखी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *