गैंडीखाता हुआ पानी-पानी | जेसीबी मशीन से निकासी | पढ़िये पूरी खबर

Share this news

सिटी लाइव टुडे, लालढांग, अनिल शर्मा


आफत की बारिश ने खासी मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। जगह-जगह जलभराव से आमजन को दो-चार होना पड़ रहा है। आफत की इस बारिश से गैंडीखाता को भी पानी-पानी हो गया। यहां लोगों के घरों तक पानी घु स गया। सूचना पर प्रशासन ने जेसीबी मशीन लगाकर पानी की निकासी की। वहीं, रवासन नदी का जल-स्तर भी बढ़ गया है। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहीं, लालढांग में काली मंदिर के पास बसी बस्ती में भी पानी घुस गया जिससे घरों में रखा सामान भी बह गया। क्षेत्रीय निवासी अयूब ने बताया कि वर्तन आदि सामान बह गये हैं।


पहाड़ और मैदान में हो रही बारिश आफत लेकर आयी है। गैंडीखाता में गैंस एजेंसी से लेकर परमजीत के घर तक भारी जलभराव हो गया। पानी घरों तक घुस गया और लोग घरों से बाहर निकल आये। सूचना पर प्रशासन ने जेसीबी मंगवाई और जेसीबी मशीन ने पानी की निकासी की व्यवस्था की गयी। क्षेत्र के जागरूक नागरिक तारा सिंह ने बताया कि बारिश ने मुसीबतें खड़ी कर दी हैं। पानी घरों के अंदर तक पहुंचने से सामान भी बर्बाद हो गया है।

ad12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *