जय भोलेनाथ | शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा
भगवान भोलेनाथ को अति प्रिय सावन माह के पहले सोमवार को गंगाद्वार हरिद्वार में शिवालयों में आस्था का रंग गाढ़ा रहा। लालढांग, रूड़की, गैंडीखाता, कोटद्वार, पौड़ी समेत अन्य जगहों पर श् श्रद्धालुओं ने शिवालयोें में जलाभिषेकर मनवांछित फल की कामना की।
सोमवार की सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरू हुआ, रिमझिम-रिमझिम बारिश की बूंदांे के साथ श्रद्धालु अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये। हरिद्वार में श्री दक्षेश्वर महादेव मंदिर, बिल्केश्वर महादेव समेत अन्य शिवालयों में आस्था का रंग बेहद गाढ़ा रहा।
उधर, लालढांग क्षेत्र में भक्तों ने शिवालय में जलाभिषेक किया। लालढांग में प्रतिष्ठित शिव मंदिर पौराणिक है। यहां दूर-दराज से श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं। शिव रात्रि के मौके पर पर यहां मेला आयोजित किया जाता है।