उत्तराखंड में फिर झमाझम बारिश | मौसम विभाग का क्या है पूर्वानुमान | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-विकास श्रीवास्तव
देवभूमि उत्तराखंड में झमाझम बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। मैदान से लेकर पहाड़ तक तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 26 व 27 जुलाई दो दिन तेज बारिश का पूर्वानुमान जताया है।
इस बार मानसून में उत्तराखंड में बारिश आफत बनी हुयी है। पिछले दिनों बारिश से सड़कें बाधित होना और जलभराव होना आम हो गया था। बादल फटने की घटनायें हुयी हैं।
रविवार को एक बार फिर से बारिश का दौर तेज हो गया है। मौसम विभाग की मानंे तो रविवार को पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की तेज बौछार के साथ संभावना है।
कल 26 जुलाई को भी मौसम इसी तरह का रहेगा। पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी, देहरादून जिले के लिए रेड अलर्ट है। यहां कहीं कहीं अत्यधिक बारिश की संभावना है। 27 जुलाई को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, पौड़ी और देहरादून जिले में रेड अलर्ट है। उन्होंने बताया कि 28 और 29 जुलाई का ओरेंज अलर्ट है। इन दोनों दिन देहरादून, टिहरी, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं बहुत भारी के साथ तेज बौछार पड़ने की संभावना है।