ग्रामीणों ने रोका निर्माण कार्य | सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर उठाये सवाल
सिटी लाइव टुडे, नरेंद्र सैनी, गैंडीखाता
ग्राम पंचायत पीली पड़ाव में इंटर इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण पर सवाल उठने लगे हैं। ग्रामीणोें ने गुणवत्ता पर सवाल खड़े किये हैं। आरोप है कि निर्माण कार्य के नाम पर केवल लीपापोथी चल रही है। गुस्सायें ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य रूकवा दिया है।
ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य को लेकर कई बार ठेकेदार से भी बात की है लेकिन केवल और केवल आश्वासन दिया जाता है। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। आज ग्रामीण मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य को रोक दिया गया है। ग्रामीणों की मांग है कि मामले की जांच करायी जाये। इस मौके पर वैशाख राम, जोगेंद्र सिंह, लियाकत अली, जीवन सिंह, पवन कुमार, रेशम कुमार, शशि पाल सिंह, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।