जानिये पटवारी भर्ती परीक्षा का सिलेबस | पढ़िये पूरी खबर

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
पटवारी या लेखपाल बनने की तैयारी कर रहे हैं तो इस खबर को जरा ध्यान से पढ़ियेगा। इन पदों के लिये सिलेबेस जारी कर दिया गया है। इन पदों के लिये इन दिनों आनलाइन आवेदन किये जा रहे हैं हो सकता है आपने भी आनलाइन आवेदन कर दिया हो या करने वाले हों, तो पेश है आपके लिये यह खास खबर।

दरअसल, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने राज्य में राजस्व विभाग में राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी) के 366 रिक्त पदों तथा राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल) के 147 रिक्त पदों पर आवेदन मांगे हैं। आयोग ने कुल मिलाकर 513 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ऑनलाइन आवेदन 22 जून से शुरू हो गए हैं, जो पांच अगस्त, 2021 तक किए जा सकते हैं। इन पदों के लिए फार्म भरने के साथ ही युवाओं ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा का सिलेबस दिया गया है। आयोग की वेबसाइट पर जाकर सिलेबस प्राप्त किया जा सकता है।

