लालढांग में लगेगा बहुउद्देशीय शिविर | अनिल शर्मा की रिपोर्ट
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने लालढांग क्षेत्र की समस्यायें सुनीं और समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिये अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये। ग्रामीणांे ने बिजली-पानी, वृद्धा, विधवा, राशन कार्ड, शौचालय समेत अन्य समस्यायें कैबिनेट मंत्री के सामने रखीं।
कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने भरोसा दिलाया कि समस्याओं के निराकरण के लिये जल्द ही लालढांग मेें बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया जायेगा।
ग्रामीण आलोक द्विवेदी सुरेंद्र रावत तारा सिंह, कुलदीप चैधरी, श्रेष्ठ चैहान, मुकेश डबराल संतराम आदि ने विभिन्न समस्यायें बतायीं।
अफसरों को निर्देश दिये गये हैं कि शीघ्र ही समस्याओं का निस्तारण किया जाये। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री ने लालढांग, रसूलपुर, मंगोलपुरा, चमरिया आदि गांवों में पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताआंे ने मुलाकात भी की। आने वाले चुनावों को लेकर विचार विमर्श भी किया गया।