सरकार का फैसला | उत्तराखंड में नहीं होगी कांवड़ यात्रा | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
कोविड के चलते लगातार दूसरे साल कांवड़ यात्रा रद्द कर दी गयी है। कोविड-संक्रमण के चलते पिछले साल भी कांवड़ यात्रा रद्द की गयी थी। इस बार व्यापारी कांवड़ यात्रा शुरू करने की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार ने काफी मंथन के बाद यह निर्णय लिया है।
कोविड-संक्रमण के बीच हरिद्वार कुंभ कराने को लेकर सरकार की किरकिरी हुयी थी। अब कोविड की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने के बीच पर्यटकों की बढ़ती संख्या को लेकर भी चिंता जतायी जा रही है। ऐसे में सरकार कांवड़ यात्रा को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड यात्रा को लेकर सचिवालय में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में कोविड के डेल्टा प्लस वैरियेंट, कोविड की तीसरी लहर की आशंका और देश-दुनिया में इसके दुष्प्रभावों पर मंथन किया गया। इस बाबत विशेषज्ञों की राय पर भी विचार किया गया।
अलबत्ता, जीवन की रक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये कांवड़ यात्रा निरस्त करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने सचिव गृह और पुलिस महानिदेशक को यथोचित कार्रवाई के निर्देश जारी किये हैं।