खंडूरी की पहल | गांव तक पहुंचेगी टेलीमेडिकल सर्विस |वह भी निशुल्क | पढ़िये पूरी खबर
सिटी लाइव टुडे, सुधांशु थपलियाल, कोटद्वार
ग्रामीणों को अब घर बैठे निशुल्क स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सुझाव मिलने वाला है। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी ने यह सराहनीय पहल शुरू कर दी है जिसे जल्दी ही विस्तार भी दिया जायेगा। मनीष खंडूरी कांग्रेस पार्टी में हैं।
गढ़वाल के प्रवेशद्वार कोटद्वार में मनीष खंडूरी ने मीडिया से बातचीत करते हुये जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उनकी फाउंडेशन जय दुर्गा सामाजिक कल्याण संस्था और एक कम्पनी के माध्यम से एक निशुल्क टेलीमेडिकल सर्विस लांच की है जिससे ऑल इंडिया लेवल पर डॉक्टरांे की टीम जुडी है।
इस सर्विस के तहत एक हेल्पलाइन नंबर है जिसमे काल करके ग्रामीण अपनी स्वास्थ्य संबधि समस्यायों का सुझाव पा सकते है। शुरूआत में अभी ये हेल्पलाइन नंबर है बाद मे इसमें ऐप और वीडियो काल के जरिये भी डॉक्टरों से सुझाव लिया जा सकेगा। साथ ही कुछ हफ्तांे मे दो कियोस भी लॉन्च किये जायेंगे, जहां एक हेल्पर भी मौजूद होगा और मरीज डॉक्टर से सीधे बात कर सकता है और स्वास्थ्य संबंधी जाचें भी करवा सकता है। मनीष खंडूरी ने कहा हमारा प्रयास है कि प्राथमिक हेल्थ केयर सेंटर मे जो सुविधाओं का आभव है उसे किस तरह से कम किया जाये।