कोतवाल को सात दिन का अल्टीमेटम |खुलासे को आठ टीमें बनायी | मोरा तारा ज्वैलर्स शोरूम में डकैती का मामला
सिटी लाइव टुडे, हरिद्वार
शहर के शंकराश्रम के निकट मोरा तारा ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े हुयी डकैती के खुलासे को आठ टीमें बनायी गयी हैं। खुलासा करने के लिये कोतवाल को सात दिन का अल्टीमेटम दिया गया है। जबकि देरी से जानकारी देने के चलते कार्यवाहक रेल चैकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एक दिन पहले शहर के वीआईपी इलाके शंकराश्रम के निकट मोरा तारा ज्वैलर्स की दुकान में बदमशों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया था। हथियारबंद बदमाश गार्ड को बंधक बनाकर घटना को देकर फरार हो गये। घटना से व्यापारियों में भारी रोष बना हुआ है। व्यापारियों ने शीघ्र ही घटना का खुलासा करने की मांग की है।
उधर, श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा है कि हरिद्वार में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस चालान काटने पर व्यस्त है लेकिन अपराध पर नकेल कसने में पुलिस नाकाम हुयी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही घटना का खुलासा हो और अपराधियों से सख्ती से निपटा जाये।