लालढांगः अधूरी सड़क पर पूरी राजनीति | अनिल शर्मा की खास रिपोर्ट
कहानी कांगडी-गाजीवाला क्षेत्रों को जोड़ने हरिद्वार रोड की
आंदोलन के बाद भी आज तक पूरा नहीं हो सका निर्माण कार्य
सिटी लाइव टुडे, अनिल शर्मा, लालढांग
बरसात के दिनों मंे याद आती है नेताजी को बरसात की दिक्कतों की। बरसात के दिनों के बरसाती वादे बरसात के पानी की तरह बह जाते हैं। फिर याद अगली बरसात में आती है जब बरसात दिक्कतें खड़ी कर देती हैं। ऐसीे ही कहानी है लालढांग की हरिद्वार रोड की। सीधे शब्दों में कहें तो यह सड़क अधूरी है और इस पर राजनीति पूरी होती है। नुकसान होता है तो केवल और केवल जनता को। इस बार मानसून की शुरूआती बारिश में भी यह सड़क तालाब से बन गयी है।
दरअसल, श्यामपुर क्षेत्र के कांगडी-गाजीवाला में बहुत बुरा हाल है। इन गांवों को जोड़ने वाली हरिद्वार रोड पर कई फीट पानी भर गया है। ग्रामीणों को भारी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। इस रोड को लेकर आंदोलन भी हुआ लेकिन यह सड़क अधूरी है। कार्य शुरू हुआ लेकिन कार्य अभी भी अधूरा ही है। नेताजी आते हैं। जनता की परेशानी सुनते हैं वादा करते हैं और भूल जाते हैं। कांगडी-गाजीवाला को जोड़ने वाली हरिद्वार रोड की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। इस बरसात में सड़क ने ताबाल का रूप ले लिया है। खैर, उम्मीद की जानी चाहिये अब ये सड़क बनेगी और लोगों को परेशानियों से दो-चार नहीं होना पड़ेगा।