अब होेंगे सेवा चयन आयोग के EXAM | पढ़िये पूरी खबर
सहायक लेखाकार, सहायक अध्यापक समेत अन्य की परीक्षायें
कोविड के चलते पूर्व में टाला गया था इन परीक्षाओं को
सिटी लाइव टुडे, हरिद्वार
कोविड संक्रमण कम होने के साथ ही उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सहायक लेखाकार समेत अन्य परीक्षायें होने की उम्मीद है। हालांकि कोविड संक्रमण की स्थिति पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। पूर्व में इन परीक्षाओं को कोविड के चलते ही टाला गया था।
दरअसल, सहायक लेखाकार, सहायक अध्यापक, एलटी, वन दरोगा लिखित परीक्षा और वन आरक्षी शारीरिक दक्षता की परीक्षाओं को कोविड संक्रमण के चलते टाल दिया गया था। लेकिन कोविड संक्रमण कम होने के चलते अब उक्त परीक्षायें जुलाई-अगस्त माह मेें आयोजित हो सकती हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट स्तरीय परीक्षा, स्नातक स्तरीय परीक्षा और सचिवालय सुरक्षा दल संवर्ग की लिखित परीक्षायें सितंबर और दिसंबर के बीच हो सकती है। आयोग का कहना है कि कोविड संक्रमण की स्थिति को देखते ही निर्णय लिया जायेगा।