पौड़ी | घरों को लौटे प्रवासी बोले, अब यहीं रहेंगे व यही करेंगे स्वरोजगार

Share this news

तीन किमी पैदल चलकर घर लौटे प्रवासियों से मिलने पहुंचे डीएम
गांव में स्वरोजगार करने मेें पूर्व सहयोग करने का डीएम ने किया वादा
सिटी लाइव टुडे, जगमोहन डांगी, पौड़ी


कोविड की दूसरी लहर में प्रवासी अपने घरों को लौट रहे हैं और इन्होंने अब मन बनाया है कि अब गांव में ही स्वरोजगार अपनायेंगे, यहीं रहेंगे। इस पर जिलाधिकारी ने कहा है कि गांव में स्वरोजगार के लिये कई योजनायें हैं। जिनसे गांव में ही स्वरोजगार अपनाकर आर्थिकी को मजबूत किया जा सकता है। इसके लिये जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दी जायेगी।

ad12

दरअसल, रविवार को जिलाधिकारी पौड़ी डा विजय कुमार जोगदंडे करीब तीन किलोमीटर पैदल चलकर घरों को लौटे प्रवासियों से मिलने चोंडली गांव पहुंचे। चोंडली गांव पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लाक में आता है। इस दौरान कोविड काल में अपने गांव वापस लौटे प्रवासियों ने जिलाधिकारी के सम्मुख विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांव में रोजगार प्राप्त होता है तो गांव में ही रह कर स्वरोजगार अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत बनाएंगे। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गांव में कृषि,उद्यान सहित अन्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देकर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। जिससे वह स्वरोजगार को अपनाकर अपनी आर्थिकी मजबूत बना सकेंगे। साथ ही पलायन पर भी रोक लग सकेगी। जिलाधिकारी ने गांव में पहुंचने से पूर्व थानेश्वर महादेव में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *