Uttarakhand….CM ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में प्राथमिक शिक्षा विभाग के 1035 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें 17 विशेष शिक्षक भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे राज्य की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से आप सभी के कंधों पर उत्तराखंड के भविष्य को संवारने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आ गई है। गुणवत्तापूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा बच्चों को न केवल बेहतर जीवन की दिशा देती है, बल्कि समाज और राष्ट्र के निर्माण में भी उनकी भागीदारी सुनिश्चित करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक देश के उज्ज्वल भविष्य के शिल्पकार होते हैं।


मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कहा कि विद्यालयों के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने, डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने, शिक्षक प्रशिक्षण और कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में व्यापक सुधार किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले साढ़े चार वर्षों में 28 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गई है। यह केवल आंकड़ा नहीं, बल्कि युवाओं के आत्मसम्मान और विश्वास की जीत है। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यह संख्या राज्य गठन के बाद और पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में दो गुना से भी अधिक है। उन्होंने दो टूक कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने देगी।

कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि पिछले साढ़े चार वर्षों में शिक्षा विभाग में 11,500 से अधिक नियुक्तियां दी गई हैं, जबकि 3,500 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में जारी है।

ad12

इस अवसर पर शिक्षा महानिदेशक सुदीप्ति सिंह, निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल कुमार सती, निदेशक प्राथमिक शिक्षा अजय नौडियाल, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक कंचन देवराड़ी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *