Haridwar News….रक्तदान को आमजन आयें आगे, हरिद्वार चेरिटेबल ब्लड सेंटर ने मनायी प्रथम वर्षगांठ|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

संवाददाता, हरिद्वार
हरिद्वार चेरिटेबल ब्लड सेंटर का एक साल पूरा हो गया है। इस मौके पर रक्तदान की महत्ता पर जोर देते हुये दोगुने उत्साह के साथ कार्य करने का संकल्प लिया गया। संकल्प यह भी लिया गया कि आने वाले समय में इस सेंटर को नंबर वन ब्लड सेंटर बनाय जाये। रक्तदान को महादान बताते हुये आमजन से भी रक्तदान करने को आगे आने का आह्वान किया गया।

हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में स्थित हरिद्वार चेरिटेबल ब्लड सेंटर की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक भाजपा मदन कौशिक तथा विधायक आदेश चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हरिद्वार मेयर किरण जेसल, जिलाध्यक्ष भाजपा आशुतोष शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने हरिद्वार चेरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और इसे मानवता की सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के माध्यम से यह संस्थान जरूरतमंदों के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभा रहा है।


इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप चौधरी एवं उनके पिता राजकुमार चौधरी को प्रथम वर्ष में सफल संचालन एवं समाज हित में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। चौधरी ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सेवा कार्यों को और अधिक विस्तार देने की प्रतिबद्धता दोहराई।

ad12


कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने संस्थान की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ब्लड सेंटर की टीम में डॉ संजीव गर्ग, सुमित चौधरी राहुल राठी अभिषेक चौधरी राहुल अरोड़ा जसवीर चौधरी पीयूष चौहान आकांक्षा नेगी मालती सोनिया के. सी. जोशी अनुज शिवेश आदि सभी लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *