Uttarakhand News…..नेत्र परीक्षण शिविर का 85 लोगों ने उठाया लाभ |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। निर्मल आश्रम नेत्र संस्थान और साइट सेवर इंडिया की ओर से आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में 85 लोगों ने लाभ उठाया। शिविर में खासकर वाहन स्वामियों, चालकों व परिचालकों की दूरबीन से जांच की गई।

आईएसबीटी स्थित एक होटल में आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में जांच के दौरान जिन चालकों व परिचालकों में दृष्टि संबंधी कमी पाई गई, उन्हें संस्थान द्वारा निशुल्क चश्मे वितरित किए गए। जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम मौजूद रही।

शिविर के आयोजन उत्तराखंड परिवहन महासंघ अध्यक्ष सुधीर राय का विशेष सहयोग रहा। मौके पर वसीम खान, सचिन ममगाई, आरुष कुमार, संतु यादव, लोकल रोटेशन अध्यक्ष नवीन चंद रमोला, मनीष डिमरी, उल्लास बहुगुणा, मदन कोठारी, आशुतोष तिवारी, मुकेश नेगी, दयाल सिंह भंडारी, बालम सिंह मेहरा आदि मौजूद रहे।
