Uttarakhand News….मुख्यमंत्री ने किया ‘ बाल विवाह मुक्ति रथ ’ रवाना|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समर्पण सोसाइटी फॉर हेल्थ रिसर्च एंड डेवलपमेंट की ओर से देहरादून में बाल विवाह की रोकथाम के लिए संचालित ‘बाल विवाह मुक्ति रथ’ को फ्लैग ऑफ किया।

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह रथ एक प्रभावी जनजागरूकता अभियान के रूप में कार्य करेगा। इसका उद्देश्य दूरस्थ, ग्रामीण व उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों तक पहुंच बनाकर बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के विरुद्ध समयबद्ध, सघन और प्रभावी संदेश जन-जन तक पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि यह अभियान 24 जनवरी से 08 मार्च 2026 तक संचालित किया जाएगा। इसके अंतर्गत विभिन्न गांवों, शहरी बस्तियों, स्कूलों, पंचायतों, आंगनबाड़ी केंद्रों और सामुदायिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, संवाद सत्र, शपथ कार्यक्रम, परामर्श शिविर, आईईसी सामग्री वितरण और जनसंवाद जैसी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
कार्यक्रम में उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना, समर्पण सोसाइटी के अध्यक्ष विपिन पंवार आदि मौजूद रहे।
क्रेजी पर्यटन व विकास मेला 2026 का भव्य शुभारंभ

ऋषिकेश। क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला 2026 का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हो गया। इसवर्ष मेले की थीम ‘पर्यावरण संरक्षण एवं जीरो वेस्ट रखी गई है।
