Rishikesh News….20 जनवरी से ‘ हृषिकेश बसंतोत्सव 2026 ’ का आगाज |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष में इसवर्ष भी हृषिकेश बसंतोत्सव का 20 जनवरी को झंडा चौक पर सुबह झंडारोहण के साथ ही श्रीगणेश हो जाएगा। यह छह दिवसीय उत्सव 25 जनवरी तक आयोजित होगा। पूर्व की भांति इसबार भी जहां  23 जनवरी को भरत भगवान की डोली शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रहेगी, वहीं पहली बार सुप्रसिद्ध युवा गायिका मैथली ठाकुर 25 जनवरी को सांस्कृतिक संध्या भक्ति संगीत की स्वर लहरियां बिखेरेंगी।

श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्न शर्मा ने यह जानकारी दी। बताया कि हृषिकेश बसंतोत्सव 2026 की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि बसंतोत्सव के तहत 20 जनवरी को सुबह 08 बजे झंडा चौक पर ध्वजारोहण, 09 बजे मैराथन दौड़ के अलावा संस्कृत विद्यालयों की खेल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।

21 जनवरी को सुबह रामबाबू गोयल स्मृति साइकिल दौड़ का आयोजन पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस से किया जाएगा। 10 बजे स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 11 बजे बहत्तर सीढ़ी के समीप बैडमिंटन क्लब में स्व. नत्था सिंह पोखरियाल स्मृति बैडमिंटन प्रतियोगिता और पुरानी चुंगी स्थित भगतराम प्लाट में दोहपर एक बजे दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा। इसी दिन शाम को पंचतत्व बैंड द्वारा झंडा चौक में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी।

22 जनवरी को सुबह साढ़े 09 बजे से भरत मंदिर परिसर में स्व. महंत अशोक प्रपन्न शर्मा की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होगा। 11 बजे भरत मंदिर स्कूल में छात्र-छात्राओं की कला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। वहीं, इसी दिन शाम को बैडमिंटन और दंगल प्रतियोगिताओं का समापन होगा। रात्रि में 6 बजे से ‘म्यूजिक परिंदे’ ग्रुप की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

23 जनवरी के दिन दोपहर एक बजे हृषिकेश नारायण श्री भगवान भरत की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। दोपहर साढ़े तीन बजे बेबी शो और शाम छह बजे से नंदनी फाउंडेशन द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह का आयोजन किया जाएगा।

ad12

24 जनवरी को दोपहर में विशाल भंडारा प्रसाद और शाम छह बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा। जबकि 25 जनवरी को झंडा चौक पर पूर्वाह्न 11 बजे मटकी फोड़ प्रतियोगिता होगा। दो बजे भरत मंदिर इंटर कॉलेज में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन शाम 6 बजे सुप्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर की भव्य भजन संध्या आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *