Uttarakhand News….ऋषिकेश में खुला अमूल का नया आउटलेट|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। तीर्थनगरी स्थित रेलवे रोड पर अमूल का नया आउटलेट खुल गया है। मेयर शंभू पासवान ने आउटलेट का विधिवत शुभारंभ किया।

रेलवे रोड स्थित ऋषि डिपार्टमेंटल स्टोर में अमूल आउटलेट के शुभारंभ पर मेयर शंभू पासवान ने कहा कि इस आउटलेट से क्षेत्रवासियों को अमूल के शुद्ध, गुणवत्तापूर्ण व ताजे डेयरी उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।
संचालक राजेन्द्रनाथ मल्होत्रा ने बताया कि आउटलेट पर दूध, दही, घी, मक्खन, पनीर, क्रीम, चीज़, आइसक्रीम, चॉकलेट्स सहित अमूल के सभी प्रमुख उत्पाद उपलब्ध हैं। बताया कि अमूल देशभर में अपनी गुणवत्ता, शुद्धता और विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है।
मौके पर मदन मोहन शर्मा, हरीश आनंद, अवधेश मल्होत्रा, कांता प्रसाद भट्ट, योगेंद्रनाथ, मनोज वालिया, हरिमोहन, गजेंद्र राजपूत, सरदार तेजेन्द्र सिंह, संजीव जैन आदि मौजूद रहे।
खैरीकलां में ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ चौपाल आयोजित
ऋषिकेश। ग्रामसभा खैरीकलां में कांग्रेस के ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत आयोजित चौपाल में महिलाओं ने योजना से जुड़ी समस्याओं और अधिकारों पर चर्चा की।
इस अवसर पर पूर्व बीडीसी कृष्णा जयेंद्र रमोला और ग्राम प्रधान शबनम देवी ने कहा कि मनरेगा योजना निर्धन ग्रामीणों के लिए जीवन रेखा है। मगर, मौजूदा भाजपा सरकार इस योजना को खत्म कर रही है। कहा कि योजना को बचाने के लिए कांग्रेस लगातार संघर्षरत है।

मौके पर कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारी अध्यक्ष विजयपाल पंवार, रजनी देवी, रंजना देवी, मधु देवी, सुमन रावत, राजेश्वरी देवी, नेत्रपाल शर्मा, दीपक कुमार, सुशील खर्कवाल, मंजू देवी, हरपाल सिंह राणा, संगीता देवी, माधुरी खर्कवाल, तनु देवी, तनुजा, वीना पंवार, शोभा पंवार, गिरजा देवी, शिवानी रावत, अनिल रावत, गीता रावत, अंबिका पंवार, पवन पंवार, उर्मिला कलुड़ा, राजेश्वरी बिष्ट, मधु, राजेश्वरी पंवार, सरिता देवी, सुशीला पंवार, सविता रावत, विनीता पंवार, विक्रम रावत, पप्पू रांगड़, राहुल, कमला देवी, किरण देवी, गंगा देवी, राधा देवी आदि मौजूद रहे।
