Uttarakhand News…कांग्रेसजनों ने मनरेगा बचाने को रखा सांकेतिक ” उपवास ” |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत छिद्दरवाला में सांकेतिक उपवास रखा। इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखा हमला बोला।

कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला और ब्लॉक अध्यक्ष एवं प्रधान गोकुल रमोला ने कहा कि मनरेगा महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित वह योजना है। यह केवल रोजगार योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। आरोप लगाया कि भाजपा सरकार इसे लगातार कमजोर कर रही है। कहा कि देश रोजगार बढ़ाने की आवश्यकता है, न कि योजनाओं को खत्म करने की।

ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर बेंदवाल और क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा ने कहा कि महात्मा गांधी ने अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की बात कही थी। मनरेगा उसी सोच का परिणाम है।

ad12

उपवास में कुंवर सिंह गुसाईं, जितेंद्र त्यागी, कमल रावत, रोशन व्यास, मदन भंडारी, आशा सिंह चौहान, हरि सिंह नेगी, कृपाल सिंह सरोज, जय बहुगुणा, मोहर सिंह चौहान, हरभजन सिंह चौहान, पूरण चंद, केके थापा, दीपक नेगी, अमन पोखरियाल, कमल बिष्ट, मनोज पंवार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *