Uttarakhand वर्षभर बना रहेगा पर्यटकों की पहली पसंदः महाराज |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून/दिल्ली। देश में पहली बार उत्तराखंड राज्य ने अपने पर्यटन सामर्थ्य को संगठित, समन्वित और बहु-शहरी अभियान के रूप में पेश करते हुए पैन-इंडिया एकीकृत रोड शो अभियान की शुरुआत की है। इस ऐतिहासिक पहल का शुभारंभ शनिवार को दिल्ली स्थित एक होटल में उत्तराखंड पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित “द ललित पैन-इंडिया रोड शो” के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य दिल्ली-एनसीआर सहित देशभर के ट्रैवल ट्रेड और पर्यटन उद्योग को उत्तराखंड के एडवेंचर, विंटर, वेलनेस, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक व अनुभवात्मक पर्यटन उत्पादों से जोड़ना है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पर्यटन विजन को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा-निर्देशों में प्रारंभ की गई है, जिससे उत्तराखंड को वर्षभर के 365-दिवसीय पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित किया जा सके।

पर्यटन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार उत्तराखंड को भविष्य का प्रमुख एडवेंचर डेस्टिनेशन, स्पिरिचुअल सर्किट और इंटरनेशनल टूरिज्म गेटवे बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। कहा कि यह रोड शो शृंखला पर्यटन निवेश, उद्योग सहभागिता और पर्यटक आवागमन को कई गुना बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। राज्य की प्राथमिकता उत्तराखंड को शीतकालीन पर्यटन का राष्ट्रीय केंद्र बनाना है, जहां स्कीइंग, स्नो ट्रैकिंग और विंटर फेस्टिवल्स को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जोशीमठ, औली और पांडुकेश्वर को ‘विंटर चारधाम’ के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालु वर्षभर दर्शन कर सकें। धारचूला से नेलांग घाटी तक स्नो लेपर्ड साइटिंग और नीति घाटी में अल्ट्रा रन जैसे आयोजन उत्तराखंड को वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर नई पहचान दिलाएंगे।

पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि यह अभियान उत्तराखंड को एक सुरक्षित, विविधतापूर्ण और निवेश-अनुकूल पर्यटन राज्य के रूप में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक कदम है। दिल्ली रोड शो में उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर के 250 से अधिक उद्योग हितधारकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बी2बी बैठकें, नेटवर्किंग सत्र और वन-टू-वन व्यावसायिक संवाद आयोजित किए गए।

ad12

मौके पर अपर सचिव पर्यटन अभिषेक रुहेला, गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा, कुमाऊं मंडल विकास निगम प्रबंध निदेशक विनीत तोमर, अजीत बजाज, तरूण थियो, करण, अभिषेक अहलूवालिया आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *