Uttarakhand News…1 जनवरी को हेमकुंट साहिब गुरुद्वारा में स्वास्थ्य शिविर |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष में गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से इस वर्ष भी निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 11 जनवरी को गुरुद्वारा परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

स्वास्थ्य शिविर में उपचार के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 06 जनवरी से प्रारंभ की गई थी। मात्र तीन दिनों में ही 1314 लोगों ने अपना पंजीकरण करा लिया है। पंजीकरण के तीसरे दिन 473 मरीजों ने शिविर में उपचार के लिए नाम दर्ज कराया है।
शिविर में विभिन्न रोगों के 60 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इस दौरान मरीजों को चिकित्सीय परामर्श और दवाइयां भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी।
ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि प्रकाश पर्व के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर के साथ-साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, शिविर के दौरान श्रद्धालुओं और मरीजों के लिए अटूट लंगर की व्यवस्था भी रहेगी।

उन्होंने जानकारी दी कि शुक्रवार पंजीकरण का अंतिम दिन है और अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों से इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।
