Rishikesh News…कांग्रेस 09 जनवरी को ऋषिकेश में निकालेगी न्याय यात्रा |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। कांग्रेस अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच और वीआईपी का नाम उजागर करने की मांग को लेकर 09 जनवरी को न्याय यात्रा निकालेगी। न्याय यात्रा में पूर्व सीएम हरीश रावत भी शामिल होंगे। यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को कांग्रेसजनों ने चर्चा की।

रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल और कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि अंकिता भंडारी मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूरा प्रदेश आंदोलित है। लेकिन सरकार ने चुप्पी साधी हुई है। आरोप लगाया कि सरकार आवाज उठाने वालों पर केस दर्ज करा रही है।
रमोला ने बताया कि 09 जनवरी को प्रस्तावित न्याय यात्रा दोपहर एक बजे रेलवे रोड स्थित नीरज भवन से शुरू होगी। जो तिलक रोड, हरिद्वार रोड, घाट चौक होते हुए कांग्रेस भवन में संपन्न होगी। बताया कि न्याय यात्रा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में निकाली जाएगी।

बैठक में ललित मोहन मिश्र, देवेंद्र प्रजापति, मदन मोहन शर्मा, विनय सारस्वत, चंदन सिंह पवार, सरोजिनी थपलियाल, प्रवीण जैन, राकेश अग्रवाल, भगवान सिंह पवार, प्यारेलाल जुगरान, हरि सिंह नेगी, प्रवीण जैन, मनोज गुसाईं, विजयपाल सिंह पवार, सहदेव राठौर, ऋषि सिंघल, सिंहराज पोसवाल, रुकम पोखरियाल, हिमांशु जाटव, राजेश शाह, परमेश्वर राजभर, भूपेंद्र राणा, अशोक शर्मा, बप्पी अधिकारी आदि मौजूद रहे।
