मुनिकीरेतीः स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर चला जागरूकता अभियान|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों के तहत नगरपालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध नगर क्षेत्र के बाजारों में वृहद स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया।

पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण और अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी के निर्देश पर पालिका स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों में जुट गई है। शनिवार को मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती और सफाई निरीक्षक कमल चौहान के नेतृत्व में पालिका की टीम जानकी झूला पहुंची।
यहां रेहड़ी विक्रेताओं व दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के स्टीकर बांटे गए। सभी से पॉलिथीन, प्लास्टिक स्ट्रॉ, थर्माकॉल सामग्री का उपयोग व बिक्री ना करने की अपील की गई। टीम ने रामझूला मुख्य बाजार में सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध के स्टीकर बांटकर जनजागरूकता अभियान चलाया।

इसके बाद टीम ने सभी दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण प्रतिबंध करने को लेकर शपथ दिलाई, जिससे वह पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। अभियान में सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
