Rishikesh News…संघर्ष समिति की बैठक में शामिल हुए MLA अग्रवाल |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
ऋषिकेश। क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने बापूग्राम बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान वन विभाग को मिले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बापूग्राम, शिवाजीनगर, मीरानगर व आसपास के क्षेत्रों के भविष्य को लेकर चर्चा की गई।

अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की पहचान, स्थानीय नागरिकों के अधिकार और उनके भविष्य की सुरक्षा सर्वोपरि है। आश्वस्त किया कि क्षेत्र के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। संवैधानिक और कानूनी दायरे में रहकर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में रविंद्र राणा, सुरेंद्र सिंह सुमन, पार्षद अभिनव मलिक, सुरेंद्र नेगी, मुस्कान, पिंटू रावत, राजू बिष्ट, रमेश जुगलान, रामकुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।
