सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
हरिद्वार। स्पर्श हिमालय फाउंडेशन की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय लेखक दिवस के अवसर पर आज नालन्दा पुस्तकालय एवं अनिसंधान केन्द्र, लेखक गाँव,' थानों में 'नई शिक्षा नीति में लोक भाषाओं का महत्व एवं उन्नयन' विषय पर आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम के अन्तर्गत आज देहरादून, मुजफ्फरनगर, पौड़ी व ऋषिकेश के साथ-साथ हरिद्वार के चित्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
कलाकारों का यह सम्मान विगत वर्ष 23 से 25 अक्टूबर तक लेखक गाँव में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य, कला एवं सांस्कृतिक समारोह के अन्तर्गत आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला में उनके उत्कृष्ट चित्रकला का प्रदर्शन करने के लिये किया गया। इसके अन्तर्गत सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि श्री इंदु कुमार पाँडे (पूर्व आईएएस), कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रसिद्ध अस्थिशल्य चिकित्सक पद्मश्री डा. बी.के.एस. संजय, अतिविशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डा. योगेंद्र नाथ शर्मा 'अरुण', विशिष्ट अतिथि सदस्य, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग श्री प्रताप शाह, पद्मश्री डा. आर.के. जैन, डा. नन्द किशोर हटवाल गये।
श्री गणेश खुगशाल 'गणी' आदि द्वारा अंग वस्त्र तथा सम्मान पत्र प्रदान किये गये।
सम्मानित किये गये हरिद्वार के चित्रकारों में जय वर्मा, सुभाष चन्द्र, संजय जायसवाल (आचार्यकुलम्) सुनील बावरा (मुजफ्फरनगर) के अतिरिक्त कार्यशाला व प्रदर्शनी के संयोजक अरुण कुमार पाठक शामिल थे। इसके अतिरिक्त अशोक कुमार गुप्ता, प्रमोद कुलश्रेष्ठ, डा. पूजा पवांर, सुबोध कुमार, डा. पुष्पा रानी वर्मा, सुदीक्षा सिंह, वृंदा शर्मा, वरुण प्रजापति व मानसी नामदेव (मुजफफरनगर) को भी उनकी अनुपस्थित में उनके प्रतिनिधि के माध्यम से सम्मानित किया गया।