Doon News….डीएम ने प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा के तहत 4 बालिकाओं को सौंपे चेक |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देहरादून। नववर्ष के पहले दिन जिला प्रशासन ने समाज के अंतिम छोर पर खड़ी जरूरतमंद बालिकाओं के जीवन में शिक्षा की नई किरण प्रज्वलित की। कार्यक्रम में डीएम सविन बंसल ने प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा के अंतर्गत चार बालिकाओं को 1.55 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किए।

जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीएम बंसल ने बताया कि प्रोजेक्ट नंदा-सुनंदा का अब तक 11वां संस्करण आयोजित किया जा चुका है, जिसके माध्यम से 33.50 लाख रुपये की सहायता से 93 बालिकाओं की शिक्षा पुनर्जीवित की गई है। कहा कि नववर्ष की शुरुआत जरूरतमंद बालिकाओं की शिक्षा से करना अत्यंत संतोष व पुण्य का कार्य है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जनपद देहरादून में नंदा-सुनंदा सहित कई नवाचारात्मक सामाजिक परियोजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि जीवन में आने वाली कठिन परिस्थितियों से घबराने की बजाय साहस व संकल्प के साथ आगे बढ़ें। प्रशासन का सहयोग तभी सार्थक होगा जब बालिकाएं लक्ष्य निर्धारित कर पूरी निष्ठा से शिक्षा ग्रहण करेंगी। उन्होंने अपेक्षा की कि भविष्य में सक्षम होने पर ये बालिकाएं भी अन्य जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएंगी।
लाभान्वित बालिकाओं ने अपनी जीवन परिस्थितियों को साझा करते हुए जिला प्रशासन का आभार जताया। नंदनी राजपूत ने पिता की दुर्घटना में मृत्यु के बाद आर्थिक तंगी के चलते बाधित हुई अपनी 11वीं कक्षा की पढ़ाई पुनर्जीवित होने की जानकारी दी। दिव्या, आकांशी धीमान व नव्या नैनवाल ने भी प्रशासनिक सहयोग से शिक्षा पुनः प्रारंभ होने पर खुशी जाहिर की। दून विश्वविद्यालय की छात्रा जीविका अंथवाल ने गंभीर रूप से बीमार पिता के कारण आई आर्थिक कठिनाइयों का उल्लेख करते हुए सहायता के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती आदि मौजूद रहे।
