Uttarakhand….नव वर्ष पर पर्यटकों को न हो कोई असुविधाः धामी|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नववर्ष 2026 के अवसर पर प्रदेश में आवागमन को सुगम बनाने, पर्यटकों की सुविधा सुनिश्चित करने, यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि 5 जनवरी तक यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया जाए कि पर्यटकों और आगंतुकों को सुरक्षित एवं सहज वातावरण मिले। उन्होंने पुलिस को नियमित रात्रि गश्त बढ़ाने तथा वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए। धामी ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों, अधिक आवागमन और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने पर जोर दिया। नववर्ष के दौरान सभी जनपदों में यातायात प्रबंधन के साथ मूलभूत सुविधाओं और पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने, वाहनों के अनियंत्रित संचालन और शराब पीकर वाहन चलाने पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए। मुख्यमंत्री ने शराब के ठेकों के आसपास भी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में आने वाले सभी पर्यटकों की सुरक्षा, सुविधा और आतिथ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चेकिंग के नाम पर आम जनता और पर्यटकों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।
देहरादून में सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन, नगर निगम, पुलिस, परिवहन विभाग और एमडीडीए को टास्क फोर्स गठित कर निरंतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अन्य जनपदों में भी सड़क अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाने को कहा गया। उन्होंने भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में होटल और रिसॉर्ट्स में फायर सेफ्टी सहित आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा के निर्देश दिए तथा किसी भी घटना की स्थिति में पुलिस के पांच मिनट के भीतर मौके पर पहुंचने को सुनिश्चित करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने शीतकालीन यात्रा के मद्देनजर व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने, पर्यटकों के लिए सूचना केंद्रों, स्ट्रीट लाइट, अलाव और स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाने और इसमें सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक संगठनों तथा आम जनता के सहयोग की अपील भी की।

बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, डीजीपी दीपम सेठ, प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव शैलेश बगौली, डॉ. पंकज कुमार पाण्डेय, गढ़वाल कमिश्नर एवं सचिव विनय शंकर पाण्डेय, सचिव धीराज गर्ब्याल, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी सविन बंसल, शासन और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी समेत वर्चुअल माध्यम से आईजी कुमांऊ रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी, एसएसपी व एसपी शामिल रहे।
