Doon News……महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को दिए 330 चेयर-टेबल |Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देहरादून। जिले में शिक्षा व खेल संरचनाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। ओएनजीसी तेल भवन व मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन के सहयोग से महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को 330 नवीन टेबल और चेयर उपलब्ध कराए गए।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के संकल्प के अनुरूप जनपद में “प्रोजेक्ट उत्कर्ष” संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत सरकारी विद्यालयों में फर्नीचर, आउटडोर खेल अवस्थापना, शुद्ध पेयजल, विद्युत, पुस्तकालय जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला खनिज न्यास व जिला योजना की सीमित धनराशि को देखते हुए ओएनजीसी व हुडको से सीएसआर फंड के माध्यम से सहयोग लिया गया है, जिसके अंतर्गत अब तक 5 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता प्राप्त हो चुकी है। इससे जिले के सैकड़ों सरकारी विद्यालयों में आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं और अब किसी भी बच्चे को भूमि पर बैठकर पढ़ने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा।
इसबीच जिलाधिकारी ने ओएनजीसी के सहयोग से प्रदेश के पहले राजकीय आधुनिक नशामुक्ति केंद्र के लिए उपलब्ध कराई गई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में नशामुक्ति केंद्र से उपचार प्राप्त कर चुके तीन युवकों ने अपने अनुभव साझा किए। केंद्र की प्रभारी डॉ. वैशाली ने बताया कि यह केंद्र पूर्ण क्षमता के साथ कार्य कर रहा है और युवकों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
ओएनजीसी के महाप्रबंधक नीरज शर्मा ने कहा कि संस्थान देशभर में शिक्षा, स्वास्थ्य व आपदा सहायता के क्षेत्र में सीएसआर के माध्यम से निरंतर सहयोग कर रही है। बताया कि पिछले नौ महीनों में देहरादून जनपद में 25-26 करोड़ रुपये और ओएनजीसी दिल्ली द्वारा 10 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की गई है।

कार्यक्रम में सीडीओ अभिनव शाह, अरुण सिंह, चंदन सुशील, प्रधानाचार्य राजेश ममगाईं, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, मुमकिन है डेवलपमेंट फाउंडेशन की निदेशिका प्रगति सडाना, वेस्ट वॉरियर्स संस्था के मयंक शर्मा, नवीन कुमार सडाना आदि मौजूद रहे।
