Doon News…172 शिकायतों में से अधिकांश का मौके पर निस्तारण |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दरबार में जनसमस्याएं सुनीं। जनता दरबार में भूमि विवाद, भूमि पट्टा, आपसी झगड़े, मारपीट, ऋण माफी, मुआवजा, आर्थिक सहायता, स्कूल फीस, भरण-पोषण सहित कुल 172 शिकायतें प्राप्त हुईं। डीएम ने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। शेष मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया।

ऋषिकेश निवासी 75 वर्षीय विधवा चम्पा गिरी ने बड़ी बेटी व पौत्र द्वारा मारपीट व घर से निकाले जाने की शिकायत की। डीएम ने पुलिस अधीक्षक को जांच सौंपते हुए 10 जनवरी तक कार्रवाई रिपोर्ट तलब की। अस्वस्थ चम्पा गिरी को सखी कैब से सुरक्षित गंतव्य तक पहुंचाया गया।

जवाहर कॉलोनी निवासी बीमार शमशाद ने बैंक की ₹12,000 की किस्त न चुका पाने पर आर्थिक सहायता मांगी। इस पर डीएम ने राइफल क्लब से तत्काल सहायता प्रस्ताव तैयार कराने के निर्देश दिए। राशन कार्ड व वृद्धावस्था पेंशन से जुड़ी शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया।

रेलवे रोड निवासी सुरेश कुमार ने कैंसर पीड़ित 11 वर्षीय बच्चे के इलाज के लिए सहायता मांगी, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एम्स ऋषिकेश व दून अस्पताल में निःशुल्क उपचार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। संजय विहार निवासी कैंसर पीड़िता मनीषा के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से सहायता प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया।

इसके अलावा वृद्धावस्था पेंशन, पैतृक भूमि विवाद, भरण-पोषण, अवैध कब्जा, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण, सड़क व पेयजल लाइन क्षति, होटल निर्माण से मार्ग अवरुद्ध होने, स्टोन क्रेशर स्थापना सहित अनेक मामलों पर संबंधित विभागों को जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

ad12

जनता दरबार में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) केके मिश्रा, एडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, परियोजना निदेशक विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल, तहसीलदार सुरेन्द्र देव, तहसीलदार विवेक राजौरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *