Dehradun News….मुख्यमंत्री ने त्रिपुरा के मृतक छात्र के पिता को फोन पर दिया आश्वासन |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने एंजेल के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की और उन्हें मामले की प्रगति से अवगत कराया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया गया है और उसे पकड़ने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि वह इस घटना से व्यक्तिगत रूप से आहत हैं और पीड़ित परिवार के दुःख को समझते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्तराखंड सरकार दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी। कहा कि उत्तराखंड में हमेशा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल रहा है, जहां देश-विदेश से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। इस प्रकार की घटना हम सभी के लिए पीड़ादायक है और सरकार ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई करेगी।

ad12

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि घटना के बाद उन्होंने त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के साथ ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी बातचीत की है। कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। परिवार की सहायता के लिए वह त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से भी निरंतर संपर्क में रहेंगे, साथ ही उत्तराखंड सरकार की ओर से हरसंभव मदद प्रदान की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *