Laldhang News….लालढांग चिल्लर खाल मोटर मार्ग की मांग को लेकर ” धरना “| अनिल शर्मा की Report

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस-अनिल शर्मा, लालढांग
लालढांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग बनाओं हमारा रोड़ की मांग को लेकर लगातार आवाज बुलंद हो रही है। इसी क्रम में कंडी रोड़ संघर्ष समिति एवं लालढांग चिल्लर खाल वन मोटर मार्ग निर्माण समिति का एक दिवसीय धरना दिया गया।

लालढांग मिटठी बेरी चौराहे पर सैकड़ों आन्दोलन कारी एकत्र हुए वहां से नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में जुलुस निकाला तथा नारेबाजी कर रहे थे कि एक ही लक्ष्य एक ही नारा लालढांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग बनाओं हमारा रोड़ नहीं तो बोट नहीं अंकिता हम शर्मिंदा है तेरे कातील जिन्दा है रैली लालढांग चौक पर पहुंच कर सभा में बदल गई तथा लालढांग गांधी चौक पर सैकड़ों लोगों ने धरना दिया सभा का संचालन सुरेन्द्र सिंह रावत ने किया सभा कि अध्यक्षता मदन सिंह रावत ने किया
सभा को संबोधित करते हुए रसुलपुर ग्राम प्रधान कमलेश दिरवेदी ने कहा कि इस बार जन आंदोलन तेज रफ्तार पकड़ चुका है 8 कि०मि० सड़क के लिए कितना बड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है

पूर्व पार्षद जगदीश सिंह मेहरा ने कहा कि धरने को आज 107 वा दिन प्रवेश कर गया है राज्य को बनें 25 वर्ष व्यतीत हो चुकें हैं राज्य में रजत जयंती बनाई जा रही है किन्तु लालढांग क्षेत्र आज भी उपेक्षित है रविन्द्र सौद ने कहा कि जब तक मार्ग का निर्माण नहीं हो जाता संघर्ष जारी रहेगा।

सभा को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से कंडी ऱोड संघर्ष समिति के अध्यक्ष आर0एस0 मनराल उपाध्यक्ष किर्ति मोहन दिरवेदी नारायण सिंह रावत नवीन चमोली भुवनेश जोशी प्रधान सुनील बिष्ट देवेंद्र सिंह रावत प्रकाश रावत गणेश रावत जीत सिंह भण्डारी कुन्दन सिंह मेहरा माया जलाल शान्ति मेहरा ममता अधिकारी अनिल शर्मा मोहन सिंह नेगी विधा देवी प्रकाश रावत आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे
