Rishikesh News…..विधायक अग्रवाल ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ की CM से मुलाकात |Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

ऋषिकेश। बापूग्राम, शिवाजीनगर, मीरानगर, नंदूफार्म, गीतानगर आदि क्षेत्रों में वन विभाग की कार्यवाही को लेकर विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार को देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुलाकात की। अग्रवाल ने सीएम से इस मामले में जनहित के तहत कार्यवाही और संबंधित मामले में सुप्रीम कोर्ट में समुचित पैरवी करने की मांग उठाई है।

सीएम से मुलाकात के बाद अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के साथ उनकी ऋषिकेश क्षेत्र के शिवाजीनगर, मीरानगर, बापूग्राम, नंदू फार्म आदि इलाकों में वन विभाग की कार्यवाही पर विस्तृत चर्चा हुई। बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से संबंधित मामले में व्यावहारिक और न्यायसंगत रास्ता निकालने का आग्रह किया। ताकि प्रभावित लोगों को राहत मिलने के साथ ही कोर्ट के आदेश की अवहेलना भी न हो।

अग्रवाल ने कहा कि इन क्षेत्रों में लंबे समय से रह रहे लोगों की सुरक्षा, हितों के संरक्षण के लिए सर्वोच्च न्यायालय मजबूती से पक्ष रखा जाना चाहिए। बताया कि पूर्व में इन क्षेत्रों को राजस्व ग्राम घोषित करने को लेकर आंदोलन भी हुए। वर्तमान में यह विषय सरकार के विचाराधीन है।

विधायक अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री से इन सभी क्षेत्रों को तत्काल राजस्व ग्राम की श्रेणी में लाने के लिए भूमि नियमितीकरण का प्रस्ताव कैबिनेट में लाने की मांग की गई है।

ad12

प्रतिनिधिमंडल में रविंद्र राणा, पिंटू रावत, संजय ध्यानी, सुरेंद्र प्रताप सुमन, लव काम्बोज, ज्योति सजवाण, राजू बिष्ट, दिनेश रावत, राजेश कोठियाल, राजेंद्र तंड़ियाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *