Doon News….भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू बच्चों को मिला स्कूलों में दाखिला|Click कर पढ़िये पूरी News

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस
देहरादून। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन ने भिक्षावृत्ति निवारण अभियान के तहत शनिवार को एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया। भिक्षावृत्ति से रेस्क्यू किए गए 27 बच्चों को इंटेंसिव केयर सेंटर से विभिन्न विद्यालयों में दाखिला दिलाया गया। अब तक कुल 267 बच्चों में से 154 बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जा चुका है।
शनिवार को साधुराम इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विधायक खजान दास और जिलाधिकारी सविन बंसल ने इन बच्चों को स्टेशनरी और स्कूल यूनिफॉर्म प्रदान कर औपचारिक रूप से विद्यालयों में प्रवेश दिलाया। इनमें से 10 बच्चों का दाखिला प्राथमिक विद्यालय परेड ग्राउंड में और 17 बच्चों का दाखिला साधुराम इंटर कॉलेज में कराया गया। इससे पहले 127 बच्चों का विभिन्न सरकारी विद्यालयों में प्रवेश कराया जा चुका है।
विधायक खजान दास ने कहा कि एक वर्ष पूर्व शुरू किया गया यह अभियान आज सकारात्मक परिणाम दे रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी सविन बंसल और उनकी टीम की सराहना की। कहा कि विपरीत परिस्थितियों में जीवन यापन कर रहे बच्चों को शिक्षा के माध्यम से मुख्यधारा में लाने का यह प्रयास न केवल बच्चों के भविष्य को संवार रहा है, बल्कि शहर को भिक्षावृत्ति और बालश्रम से भी मुक्ति दिला रहा है। इसबीच उन्होंने इंटेंसिव केयर सेंटर की वार्षिक पत्रिका का विमोचन और उत्कृष्ट बच्चों को सम्मानित भी किया।

डीएम सविन बंसल ने कहा कि शिक्षा समाज को बदलने का सबसे सशक्त माध्यम है। बताया कि भिक्षावृत्ति, बालश्रम और कूड़ा बीनने में लगे बच्चों को रेस्क्यू कर उन्हें आधुनिक सुविधाओं से युक्त इंटेंसिव केयर सेंटर में रखा गया, जहां उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षा, खेल, संगीत और मानसिक सशक्तिकरण की सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों की पढ़ाई बाधित न होने दें।

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि भिक्षावृत्ति निवारण देहरादून जिला प्रशासन की एक प्रमुख पहल है, जिसके लिए एसओपी तैयार की गई है और रेस्क्यू बच्चों को प्रीमियम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मौके पर कमांडेट होमगार्ड निर्मल जोशी, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम अपूर्वा सिंह, एसडीएम कुमकुम जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढ़ौडियाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, असारा ट्रस्ट से अमित बलूनी आदि मौजूद थे।
