Uttarakhand News…रिस्पना पुल से आईएसबीटी तक सुदृढ़ हो स्वच्छता व्यवस्थाः DM|Click कर पढ़िये पूरी News

Share this news

सिटी लाइव टुडे, मीडिया हाउस

देहरादून। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से डीएम सविन बंसल ने रिस्पना पुल से आईएसबीटी और लालपुल तक स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों, नालों, नदियों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कारगी चौक के समीप नाले व बिंदाल नदी में गंदगी पाए जाने पर डीएम बंसल ने नगर निगम को तत्काल सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र में जगह-जगह बने अवैध गार्बेज प्वाइंट को शीघ्र हटाने और भविष्य में दोबारा कचरा जमा न हो, इसके लिए सतत निगरानी व्यवस्था लागू करने के निर्देश भी दिए।

कारगी क्षेत्र में स्थित पुराने डम्पिंग जोन की पूर्ण रूप से सफाई कर उसे सुव्यवस्थित करने के निर्देश के अलावा डीएम ने डम्पिंग जोन के समीप सड़क किनारे चूहों द्वारा क्षतिग्रस्त कच्ची भूमि की मरम्मत कर उसे सुरक्षित बनाने को भी कहा।

आईएसबीटी के समीप सड़क किनारे झोपड़ियां बनाकर रह रहे लोगों के कारण उत्पन्न स्वच्छता व यातायात अवरोध पर जिलाधिकारी ने एमडीडीए और नगर निगम को निर्देश दिए कि नियमानुसार ऐसे लोगों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए, जिससे सफाई व यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

जिलाधिकारी ने नगर निगम अधिकारियों को नालों और नालियों की नियमित सफाई, कचरा उठान व्यवस्था को प्रभावी बनाने, शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए।

ad12

मौके पर मुख्य नगर आयुक्त नमामी बंसल, एसपी सिटी प्रमोद कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, एसडीएम सदर हरिगिरि, आरटीओ अनिता चमोला समेतएमडीडीए और राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *